उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रत का समापन

0
70

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित महाकाली मंदिर तालाब साहू जी पोखरा पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल छठ पूजा कर रही माताओ से आशीर्वाद लिया धरौली स्थित कर्मनाशा नदी के तट अर्घ्य देते हुएचंदौली सदर विकासखंड के ग्राम सभा धरौली स्थित कर्मनाशा नदी के तट पर नहाए खाए से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का चौथा दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया छठ व्रत के चौथे दिन उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत के पारण का विधान है चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तब और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घर परिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगल कामना की। उगते हुए सूर्य को वर्ग देने के लिए भारी संख्या में घाट पर भीड़ देखने को मिली बच्चे महिलाओं समेत सुबह भोर से ही घाटों पर आने का सिलसिला जारी रहा वही घाट पर उत्सव जैसा नजारा देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here