चंदौली बेन धरौली माइनर में पानी न आने से किसानों ने किया प्रदर्शन किसानों ने अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया और आंदोलन की दी चेतावनीआपको बता दे लतीफशाह राइट से निकली नहर बेन धरौली माइनर में पानी टेल तक ना आने से किसानो की लगाई गई फसल प्रभावित हो रही है वहीं किसानों का कहना है कि किसी तरह मशीन से रोपाई तो हो गई लेकिन नहर में पानी न आने से किसानो को फसल को लेकर चिंता और बढ़ा दी है। वही माइनर में आज तक पानी नहीं आया।किसान नाराज दिख रहे। वही धरौली के दर्जनों किसानों ने नहर की माइनर पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।एक तरफ पानी की समस्या आ रही है दूसरी तरफ नहर में झाड़ झंकार से नहर पूरी तरह घास फूस से पट गई है। वही अक्रोशित किसानों का कहना था कि जल्द से जल्द नहर में पानी टेल तक नहीं पहुंचाया गया तो किसान सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे मौके पर संदीप सिंह, अजय सिंह,अपरबल सिंह, अजय तिवारी बाबा, अमित सिंह,आदि किसान रहे।