13 वर्षीय बालक की नहर में डूबने के कारण मौत

0
258

चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव के समीप बुधवार को नहर में 13 वर्षीय बालक को पानी में बहता देख ग्रामीणों ने हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल नहर में कूदकर बालक को बाहर निकाला और इलाज़ के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।
बताते हैं कि बबुरी रोड वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर निवासी गुलाम मुहम्मद (उर्फ गामा) का पुत्र अरमान अली 13 वर्ष अपने दोस्तों के साथ जसुरी नहर में नहाने गया था। इसी दौरान नहर में पानी का बहाव तेज़ होने के कारण वो बहने लगा। और नेगुरा गांव के समीप पहुच गया। ग्रामीणों की नजर जब बालक पर पड़ी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगो ने किसी तरह नहर में कूद कर बालक को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस बाबत सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अरमान दो दोस्तों के साथ जसुरी गांव ने नहाने गया था उसी दौरान गहरे पानी मे डूब गया। और उसकी मौत हो गयी। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here