थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चोरी की 03 मोटर साइकिल को बरामद कर 02 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार

0
95

चन्दौली: बेचू यादव निवासी ग्राम मचियाकला थाना सदर जिला चन्दौली की बाइक Splender (NXG) जिसका रजि० न0 U.P 67E7781 से कचहरी चदौली आया और बाइक को बालिका इण्टर कालेज गेट के सामनें खड़ा करके कचहरी चला गया। समय करीब 12.30 बजे दिन जानें के लिए अपनी गाडी के पास आया तो प्रार्थी की बाईक मौके पर मौजूद नहीं थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2025 धारा 303(2) में अभियोग पंजीकृत किया गया।

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लीलापुर अण्डरपास के निचे से 02 व्यक्ति के कब्जें से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। जिसमें वाहन नम्बर UP67 E7781 सम्बन्धित मु0अ0स0 37/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना चन्दौली से सम्बन्धित है धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कचहरी चन्दौली से 03 गाडियां कुछ ही दिनों में चोरी किया हूं एक गाडी जिसका नम्बर UP67 D 2846 ग्लैमर है को साहू जी पोखरा के पास छुपाकर रखा हूं जिसे बरामद करा सकता हूं तथा एक गाडी पल्सर नीले रंग की थी जिसका नम्बर UP65 BY 0539 है को मै फगुईया में रहने वाले कबाडी को 3000 रुपये में बेच दिया हूं। चोरी की गाड़ी को मै बेचने के लिये बिहार की पार्टी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो ने पकड लिया है।

अभियुक्त का नाम पता-
1-शशि प्रकाश पुत्र राजाराम निवासी कोडरिया खगवल थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष
2-पन्ना गुप्ता पुत्र रामाश्रय गुप्ता नि फुटिया थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष

बरामदगी का विवरण-
1- UP67E7781 चेचिस न MBLHA12EFA9C00026 व इनं HA112ECA9B01061
2- गाडी नम्बर UP67 D 2846 ग्लैमर चेचिस नं चेक MBLJA06EG8GC19062 व इनं JA06EB8GC20121
3- गाडी नं. UP65 DY 0539 चेचिस नं0 MD2A11CZ6GCM85229 इनं DHZCFM61892

बरामद करने वाली टीम –
1.उ0नि0 विनोद सिह चौकी कस्बा थाना व जिला चन्दौली ।
2- का0 विजय कुमार चौकी कस्बा थाना व जिला चन्दौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here