चंदौली : मंत्री, भारी उद्योग भारत सरकार डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया। 17 से 31 जुलाई तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को शपथ दिलाई। साथ ही जनमानस में इसके प्रचार प्रसार का आह्वान किया। दरअसल सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में सर्वाधिक मृत्यु दोपहिया वाहन चालकों की हो रही है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शासन की ओर से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने का निर्देश दिया गया है। इसमें परिवहन, गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा, शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से सम्मिलित हैं। इसके मद्देनजर सांसद महेंद्रनाथ पांडेय मंत्री भारी उद्योग की ओर से जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। सांसद ने स्कूल के विद्यार्थियों व अन्य गणमान्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को सचेत रहने की जरूरत है, ताकि असमय किसी की जान न जाने पाए। विधायक रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, एसपी अंकुर अग्रवाल, एस0पी0 देव प्रभारी-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,अशोक यादव संभागीय निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।