चंदौली : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बीआरसी सभागार में पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्री मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों की ओर से आगामी रणनीति के संदर्भ में चर्चा की गई। शिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है। सरकार को पुरानी पेंशन को बहाल करना होगा। आने वाले दिनों में शिक्षक पेंशन सहित अन्य मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयोजक आनंद सिंह ,सदर ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, महामंत्री गौरव मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे।