शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़, किया भगवान शिव का जलाभिषेक

0
1031
चंदौली: रामजानकी शिव मठ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा करते भक्त।
  • चंदौली से अमन कुमार की रिपोर्ट

चंदौली। सावन के दूसरे सोमवार पर नगर सहित ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में भक्तों का तांता लग गया। जहां शिव भक्तों ने सुबह स्नान कर भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक कर परिवार के सुख शांति की कामना की। वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके।

भगवान शिव की अत्यंत प्रिय सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हर तरफ हर-हर महादेव, बोल बम की ही गूंज होती रही। शिवालयों में भोर से जलाभिषेक, दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक चलता रहा।भोर से ही शिवमंदिरों में जल लेकर जलाभिषेक के लिए भक्त शिवालयों में बाहर पहुंच गए। मंदिर का दरवाजा खुलते ही भक्तों ने हर हर महादेव का जयकारा और जलाभिषेक किया। भक्तों ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार की माला, चंदन आदि से पूजन अर्चन किया और धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित की। नगर के चंदौली कोट स्थित शिव मंदिर मां काली प्राचीन मंदिर में स्थापित शिवलिंग महावीर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here