CHANDAULI NEWS….
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह (30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 )के अवसर पर सतर्कता जागरूकता रैली (वॉकाथन) का आयोजन क्षेत्र प्रमुख श्री संजीव कुमार और क्षेत्रीय सतर्कता अधिकारी श्री मयंक सिंह के नेतृत्व में किया गया ।इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली के दोनों उप क्षेत्र प्रमुख श्री पंकज कुमार एवं श्रीमती आराधना ज्योति, जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मनोज बर्णवाल, मुख्य प्रबंधक श्री अमरितेंदु प्रभाकर ,श्री रविकांत एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 30 अक्टूबर से पांच नंवबर 2023 तक यूनियन बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली तथा सभी शाखाओ द्वारा कई कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता ,कार्टून और चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्कूलों में तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता हेतु विभिन्न ग्राम पंचायत में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी ग्राहकों के बीच जागरूकता हेतु ग्राहक गोष्टी का भी आयोजन सभी शाखों द्वारा किया जाएगा।