दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
544

Chandauli News औरवाटाड़ तिराहे के पास से नौगढ़ पुलिस ने रविवार को किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बीते बुधवार को नोनवट गांव की किशोरी के माता-पिता वाराणसी के बीएचयू में दवा कराने के लिए गए थे किशोरी घर पर अपने दो छोटे भाई बहनों के साथ अकेली थी गांव का ही युवक प्रमोद बनवासी ने किशोरी को मुंह दबाकर जंगल के कच्चे मकान में ले जाकर बंधक बनाकर चार दिनों तक दुष्कर्म किया था किशोरी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर गांव वालों को सारी बातें बताई थी तो गांव वाले उसके माता-पिता को फोन करके सूचना दे दिया था तो किशोरी के माता-पिता वाराणसी से वापस आ गए और किशोरी को लेकर नौगढ़ थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी पुलिस ने आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर युवक को तलाश कर रही थी आरोपी फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर रविवार को आरोपी प्रमोद बनवासी को औरवाटाड़ तिराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here