Chandauli News
गंगा समग्र चंदौली जिले के द्वारा मां काली जी के मंदिर परिसर में स्थित जल कुंड की अविरलता और निर्मलता बनाने के लिए , गंगा समग्र के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री श्री शुभम उपस्थित रहे । कार्यक्रम में गंगा समग्र के सक्रिय कार्यकर्ता आशीष त्रिपाठी , संदीप शर्मा , मंदिर के पुजारी एवं स्थानीय लोगों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ* । *इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री श्री शुभम ने कहा कि गंगा समग्र माँ गंगा और उनकी सभी सहायक नदियों तथा जलस्त्रोत के अविरलता, निर्मलता के लिए कार्य कर रहा है | जल तत्व जीवन का आधार है , तेजी से नदियों का सुखना व आधुनिकता के जगत में धीरे धीरे जल स्त्रोतों की हो रही कमी के कारण भविष्य में जल की समस्या का संकट आता प्रतित हो रहा है | गंगा समग्र जन सहभागिता और जनजागरण की सहायता से सभी नदियों और तालाब पोखरों को स्वस्थ और निर्मल बनाने के लिए समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है* | *जयशंकर तिवारी**जिला सह संयोजक**गंगा समग्र चंदौली*