सड़सा बाबा पोखरा के सुंदरीकरण की मांग स्थानीय नागरिक वर्षों से कर रहे हैं।
चंदौली : स्थानीय नगर स्थित सड़सा बाबा पोखरा के जल्द ही दिन बहुरेंगे। विधायक रमेश जायसवाल की पहल पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। सोमवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक में इसकी जानकारी दी। बताया कि पोखरे के सुंदरीकरण के लिए जमीन का जल्द ही चिन्हांकन कराया जाएगा, साथ ही अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सड़सा बाबा पोखरा के सुंदरीकरण की मांग स्थानीय नागरिक वर्षों से कर रहे हैं। इसके पूर्व भी नागरिकों ने समस्या के बाबत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर नौ दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत ही चरितार्थ हुई। नगर प्रशासन और अधिकारियों की उदासीनता के कारण पोखरे की जमीन से अतिक्रमण की कार्रवाई को अमल में नहीं लाया गया। इससे पोखरा जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। पोखरा पूरी तरह गंदगी से पटा हुआ है। इससे आस-पास निवास करने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। बहरहाल अब पोखरे के सुंदरीकरण की कार्रवाई अंतिम दौर में पहुंच गई है। आने वाले दिनों इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सड़सा बाबा पोखरे से अतिक्रमण हटाने उसके सुन्दरीकरण के लिए मैने पत्र भेजा है जल्द ही होगा सुन्दरीकरण।