अवैध अंग्रेजी शराब संग अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0
630
चंदौली: पुलिस लाइन में पकड़े गये अवैध शराब तस्करों के बारे जानकारी देते एसपी अंकुर अग्रवाल।

चंदौली : पुलिस ने रविवार की देर रात बबुरी थाना के पांडेयपुर यात्री शेड मोड़ के समीप से ट्रेलर में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी। एसपी ने पुलिस टीम को पचास हजार रुपये इनाम देने की संस्तुति की है। पकड़ा गया तस्कर मोहन राम ढढनियां थाना बालेशर जिला जोधपुर राजस्थान का निवासी बताया गया है। आरोपित ट्रेलर का चालक है।
एसपी ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार की देर रात बबुरी थाने की पुलिस के साथ सर्विलांस व स्वाट टीम की ओर से पांडेयपुर यात्री शेड मोड़ पर वाहनों की पड़ताल की जा रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि एक ट्रेलर से अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही है। पुलिस टीम ने पांडेयपुर मोड़ के पास ट्रेलर को रोककर चेक किया तो ट्रक में 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने चालक (तस्कर) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आइपीसी व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here